विश्व नवीकरणीय ऊर्जा सूचकांक 2025: हरित ऊर्जा में चीन, अमेरिका और भारत शीर्ष पर

भारत का आईना | दुनिया भर में नवीकरणीय (Renewable) ऊर्जा के उत्पादन में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इंडेक्स 2025 के अनुसार, चीन, अमेरिका और भारत इस साल भी दुनिया के शीर्ष तीन देशों में शामिल हैं जो सबसे अधिक हरित ऊर्जा उत्पन्न कर रहे हैं।
चीन ने कुल वैश्विक नवीकरणीय बिजली उत्पादन का लगभग 32 प्रतिशत योगदान दिया है, जबकि अमेरिका ने करीब 11 प्रतिशत और भारत ने 4.3 प्रतिशत। भारत की तेज़ी से बढ़ती सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाओं ने देश को विश्व मंच पर अग्रणी स्थान दिलाया है।
विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले वर्षों में भारत के ग्रीन एनर्जी मिशन, राष्ट्रीय सौर योजना और हाइड्रोजन ऊर्जा परियोजनाएँ इस आंकड़े को और बढ़ाएंगी।
साथ ही, ब्राज़ील और कनाडा भी नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। यह रिपोर्ट बताती है कि विश्व स्तर पर कोयले और पेट्रोलियम पर निर्भरता घटाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
हरित ऊर्जा से हरित भविष्य की ओर दुनिया बढ़ रही है…




