
भारत का आईना | न्यूज ब्यूरो। राष्ट्रीय
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप D भर्ती परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। यह परीक्षा अब 27 नवंबर 2025 से 16 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। पहले परीक्षा 17 नवंबर से शुरू होनी थी, लेकिन भर्ती प्रक्रिया से जुड़े एक कोर्ट केस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। पिछले सप्ताह कोर्ट का फैसला आने के बाद नई तिथियाँ तय की गईं।
एडमिट कार्ड कब जारी होंगे?
RRB परीक्षा तिथि से चार दिन पहले एडमिट कार्ड अपलोड करेगा।
27 नवंबर को परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी 23 या 24 नवंबर को अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे।
कौन-कौन से पदों पर भर्ती होगी?
ग्रुप D भर्ती भारतीय रेल में तकनीकी और परिचालन से जुड़े विभिन्न पदों पर नियुक्तियां करेगी। इनमें शामिल हैं:
-
असिस्टेंट (S&T)
-
असिस्टेंट (वर्कशॉप)
-
असिस्टेंट ब्रिज
-
असिस्टेंट कैरिज एंड वैगन
-
असिस्टेंट लोको शेड (डीज़ल/इलेक्ट्रिक)
-
असिस्टेंट ऑपरेशंस (इलेक्ट्रिकल)
-
असिस्टेंट P-Way
-
असिस्टेंट TL & AC
-
असिस्टेंट TL & AC (वर्कशॉप)
-
असिस्टेंट ट्रैक मशीन
-
असिस्टेंट TRD
-
पॉइंट्समैन B
-
ट्रैक मेंटेनर-IV
परीक्षा पैटर्न
ग्रुप D की परीक्षा 90 मिनट की होगी और 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा Computer-Based Test (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी।
सेक्शन:
-
सामान्य विज्ञान – 25 प्रश्न
-
गणित – 25 प्रश्न
-
सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति – 30 प्रश्न
-
सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर्स – 20 प्रश्न
हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक की नकारात्मक मार्किंग लागू होगी।
अंतिम स्कोर तय करने के लिए नॉर्मलाइजेशन लागू होगा।
वैकेंसी की कुल संख्या से 3 गुना अभ्यर्थी PET के लिए चुने जाएंगे।
न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स
-
सामान्य (UR): 40%
-
EWS: 40%
-
OBC (NCL): 30%
-
SC: 30%
-
ST: 30%
चयन प्रक्रिया के चरण
-
एकल चरण CBT
-
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
-
दस्तावेज़ सत्यापन
-
मेडिकल परीक्षा
PET मानदंड (पुरुष अभ्यर्थी)
-
35 किलोग्राम वजन को 100 मीटर तक 2 मिनट में, एक बार में उठाकर ले जाना
-
1000 मीटर दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करना
आधार अनिवार्य
परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए मूल आधार कार्ड या ई-वेरीफाइड प्रिंटेड आधार अनिवार्य होगा।
RRB परीक्षा में अभ्यर्थियों की पहचान आधार-आधारित बायोमेट्रिक सत्यापन से की जाएगी।
जिन अभ्यर्थियों ने आधार प्रमाणीकरण पूरा नहीं किया है, उन्हें जल्द से जल्द rrbapply.gov.in पर लॉगिन करके प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आवेदन के समय जिन अभ्यर्थियों ने आधार वेरीफिकेशन किया था, वे सुनिश्चित करें कि उनका आधार UIDAI पर अनलॉक हो।




