छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्क

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि : किसानों के चेहरे में आई खुशी की लहर…

रायपुर: विष्णु के सुशासन में किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करने करने के लिए संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 20वीं किस्त का भुगतान किया गया। इससे जिले के किसानों के चेहरे में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम धरमपुरा के किसान श्री धनेश्वर बंजारा ने शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना की सराहना करते हुए कहा कि सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष 06 हजार रूपए मिलने से खेती-किसानी में आर्थिक रूप से मदद मिल जाती है।

वे इस राशि का उपयोग खाद खरीदने, सिंचाई उपकरणों की मरम्मत सहित अन्य कृषि कार्यों में करेंगे। उन्होंने इस किसान हितैषी योजना के संचालन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सहित शासन-प्रशासन का आभार जताया है। इसी तरह धरमपुरा गॉव के ही किसान श्री देवकुमार टोण्डे ने शासन की इस योजना की प्रशंसा की और शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित किसान सम्मेलन में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 20वीं किश्त की राशि किसानों के खाते में अंतरित की, इसमें जिले के 91 हजार 752 पात्र किसानों के खाते में 18 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित की गई।

Related Articles

Back to top button