जरहागांव में दारू, जुआ और सट्टा जोरों पर; पुलिस प्रशासन बेबस, आम नागरिक परेशान
स्कूल के रास्तों तक शराबियों का कब्ज़ा, दुकानों में खुलेआम अवैध शराब बिक्री — पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल।

मुंगेली (जरहागांव) – पुलिस थाना जरहागांव के आसपास के विभिन्न ग्रामों में जुआ, दारू, सट्टा, जोरो पर चल रहा है जिसमें आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है यहां तक हद हो गई है कि स्कूल में आने जाने वाले जो आम रास्ता है जहां पर पढ़ने लिखने वाले छात्र / छात्राएं काम करने वाले शिक्षक / शिक्षिकाये आते जाते हैं ऐसे स्थान पर भी सरेआम शराबी शराब पीते मौज मस्ती करते नजर आते हैं जो पुलिस थाना अपने आप में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है ऐसे अवैध कार्यों को रोकने के लिए,
किंतु यहां की पुलिस प्रशासन बेबस व लाचार नजर आती है l
पुलिस के नाक की नीचे अवैध धंधा जिसमे दारू बेचना, गांजा बेचना,जुआ, सट्टा अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है,इस विषय पर आम नागरिकों के द्वारा कई बार थाना प्रभारी तथा जिले की वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से भी संपर्क कर इसे रोकने के लिए निवेदन किए गए हैं किंतु सब धरे के धरे रह गए l
नगर पंचायत जारहा गांव के एक वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि जरहागांव, मुख्य मार्ग से लगे दो चार दुकानों मे दुकान चलाने वाले ब्यक्ति अवैध शराब बेच रहे है हद तो तब हों गई की इसमें महिला भी पीछे नहीं है रात मे 10 – 11 बजे तक दुकान की आड़ मे शराब बेच रहे है तथा तालाब, नदी ऐसे स्थानों पर शाम होते ही शराबियो का हुजूम लगने लगता है यदि ऐसी चीजों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले समय में जो कल की नव निहाल बच्चे जिनके हाथो पर कागज और कलम होनी चाहिए उनके हाथो मे शराब की शीशी और ताश के पत्ते नजर आएंगे और उनके भविष्य अंधकार में हो जाएगा शासन और प्रशासन से गुहार है की अभिलंब अंकुश लगावे l
आशुतोष कुमार राज कश्यप
ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
भारत का आईना
7227928045




