Breaking Newsराजनीतीराज्य

“जंगलराज नहीं, विकासराज चाहता है बिहार” — पीएम मोदी ने समस्तीपुर और बेगूसराय से चुनावी अभियान का शंखनाद किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की। समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम और बेगूसराय में लगातार दो बड़ी रैलियों को संबोधित करते हुए उन्होंने एनडीए के चुनावी अभियान का शंखनाद किया।

मोदी ने समस्तीपुर में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा—“बिहार अब जंगलराज नहीं, विकासराज चाहता है। लेकिन परिवारवाद इस प्रगति की सबसे बड़ी बाधा है। बिहार के लोग जात-पात, परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति को नकारेंगे।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का बिहार लालटेन के युग से आगे बढ़ चुका है, अब हर हाथ में मोबाइल की रोशनी है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को बिजली, सड़क, शिक्षा, और उद्योग के क्षेत्र में नई पहचान दी है, और आने वाले वर्षों में यह रफ्तार और तेज़ होगी।


 बेगूसराय से विपक्ष पर तीखा हमला

बेगूसराय की जनसभा में प्रधानमंत्री ने महागठबंधन पर करारा प्रहार करते हुए कहा—“लालटेन का दौर अब खत्म हो गया है। अब हर युवा के हाथ में मोबाइल है, हर गांव में बिजली है। लेकिन महागठबंधन के लोग बिहार को फिर पीछे ले जाना चाहते हैं।”

उन्होंने महागठबंधन को ‘लठबंधन’ करार देते हुए आरोप लगाया कि —


 मोदी का संदेशः “नई रफ्तार से चलेगा बिहार”

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब फिर एन“ये दल नौकरी के नाम पर गरीबों की जमीन हड़पने की साजिश में लगे हैं। जंगलराज वापस लाने वालों से सतर्क रहें।”डीए की सरकार बनेगी, तो बिहार नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार का युवा अब रोजगार और अवसर चाहता है, न कि भय और बंदूक की राजनीति।

“बिहार के लोगों ने ठान लिया है कि विकास ही असली मुद्दा है। जो राज्य के युवाओं को रोजगार देगा, वही जनता का दिल जीतेगा।” — प्रधानमंत्री मोदी


 राजनीतिक संदेश स्पष्ट

प्रधानमंत्री मोदी की यह डबल रैली बिहार में एनडीए की चुनावी रणनीति की शुरुआत मानी जा रही है। समस्तीपुर से लेकर बेगूसराय तक भीड़ का जो उत्साह दिखा, उसने यह संकेत दे दिया है कि आने वाला चुनाव बिहार की राजनीति में एक बड़ा मोड़ साबित हो सकता है।

Related Articles

Back to top button