Breaking Newsछत्तीसगढ़

अभनपुर में श्री गिरीश देवांगन जी का भव्य स्वागत – गाजे-बाजे और आतिशबाजी से गूंजा बस स्टैंड परिसर

अभनपुर बस स्टैंड में गाजे-बाजे और आतिशबाजी के बीच श्री गिरीश देवांगन जी का स्वागत करते कांग्रेस कार्यकर्ता और देवांगन समाज के सदस्य।

भारत का आईना | अभनपुर विशेष रिपोर्ट  | अभनपुर। एआईसीसी सदस्य, पीसीसी के पूर्व महामंत्री एवं खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन जी तथा श्री आलोक चंद्राकर जी का आज अभनपुर आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं देवांगन समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

दोनों नेता आज कांकेर-भानुप्रतापपुर के एक दिवसीय दौरे पर थे। उनके अभनपुर पहुंचते ही नगर के बस स्टैंड परिसर में कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे, आतिशबाजी और पुष्पवर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया

कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस और देवांगन समाज के संयुक्त तत्वावधान में

इस स्वागत समारोह का आयोजन पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य श्री टिकेंद्र बघेल जी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अभनपुर के महामंत्री श्री फतीस साहू जी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री उत्रसेन गहिवारे जी, पार्षद नीलकमल गिलहरे जी, पार्षद डोमेन्द्र साहू जी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष श्री जयवर्धन बघेल जी, ब्लॉक कांग्रेस मीडिया प्रभारी श्री राकेश बघेल जी, तथा देवांगन समाज के सचिव श्री भरत देवांगन जी के नेतृत्व में किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख अतिथियों में —वरिष्ठ कांग्रेसी सुशील शर्मा, नगर साहू समाज अध्यक्ष श्री घासुराम साहू, झांकी के सरपंच श्री लोकेश साहू, आदिवासी समाज के परिक्षेत्र अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद श्री सोनजीत ध्रुव, यूथ कांग्रेस महासचिव कमलेश बघेल, भगतसिंह, नारायण साहू, बादल हरवंश, नीरज हरवंश, नीलेश, कुलदीप साहू, पवन साहू, प्रिंस भारती, राजकुमार देवांगन, रवीश देवांगन, बिसंभर देवांगन, राहुल देवांगन, पप्पू देवांगन, आर्यन देवांगन, देवांश देवांगन, पंचूराम सेन तथा रवि साहू शामिल रहे।

कार्यक्रम ने बनाया उत्सव का माहौल

  1. अभनपुर के बस स्टैंड परिसर में हुए इस स्वागत समारोह से पूरे क्षेत्र में उत्सव का वातावरण बन गया।

    स्थानीय नागरिकों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन को “कांग्रेस एकजुटता और जनसंपर्क का प्रतीक कार्यक्रम” बताया। सभी ने श्री गिरीश देवांगन जी के नेतृत्व में संगठन की मजबूती और जनसंपर्क की दिशा में नए उत्साह की उम्मीद जताई।

Related Articles

Back to top button