Breaking Newsछत्तीसगढ़

रायपुर जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष पद के लिए फतीश साहू सबसे योग्य उम्मीदवार – टिकेंद्र बघेल

रायपुर ग्रामीण जिले में कुल 4 विधानसभा क्षेत्र और 5 ब्लॉक आते हैं, जिनसे अब तक दर्जन भर से अधिक दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की है।

भारत का आईना 📅 रायपुर, अभनपुर | अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार चल रहे संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत रायपुर जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष पद हेतु अभनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री फतीश साहू ने पर्यवेक्षक के समक्ष अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। इससे पूर्व प्रवीण साहू सहित कई अन्य नेताओं ने भी इस पद के लिए आवेदन किया है।

रायपुर ग्रामीण जिले में कुल 4 विधानसभा क्षेत्र और 5 ब्लॉक आते हैं, जिनसे अब तक दर्जन भर से अधिक दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की है।

फतीश साहू का पार्टी से जुड़ाव वर्ष 1992 से लगातार बना हुआ है। वे अब तक पार्टी में अनेक जिम्मेदार पदों पर कार्य कर चुके हैं—जिनमें पंच, सरपंच, युवा कांग्रेस अध्यक्ष, जनपद पंचायत अभनपुर के सभापति, और विधायक प्रतिनिधि जैसे पद शामिल हैं। वर्तमान में वे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अभनपुर के महामंत्री के रूप में कार्यरत हैं।

पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष टिकेंद्र बघेल ने कहा कि “फतीश साहू ने बीते 33 वर्षों में लोकसभा, विधानसभा और स्थानीय चुनावों में संगठन को मजबूत करने में निस्वार्थ योगदान दिया है। यदि पार्टी नेतृत्व उन्हें रायपुर जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष का दायित्व सौंपती है, तो निश्चित रूप से अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ से लेकर ब्लॉक स्तर तक संगठन में नई ऊर्जा और मजबूती आएगी।”

उन्होंने आगे कहा कि “फ़तीश साहू बेहद मिलनसार, हसमुख और बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी हैं। उनके नेतृत्व में संगठन को मजबूती के साथ-साथ कार्यकर्ताओं में नया जोश और उत्साह देखने को मिलेगा।”

संवाददाता – भारत का आईना, अभनपुर ब्यूरो

Related Articles

Back to top button