धमतरी में मां अंगार मोती मंदिर में आस्था का अद्भुत दृश्य, 47वें साल निभाई गई परंपरा

धमतरी। शुक्रवार को गंगरेल स्थित मां अंगार मोती मंदिर में निसंतान महिलाओं की आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। 47 वर्षों से चली आ रही इस परंपरा में महिलाएं संतान सुख की कामना लेकर मंदिर जाने वाले रास्ते में पेट के बल जमीन पर लेट गईं।
मंदिर के मुख्य पुजारी ईश्वर नेताम ने बताया कि इस दौरान बैगा उनके ऊपर से गुजरते हैं, जिससे महिलाओं को मां अंगार मोती का आशीर्वाद प्राप्त होता है। महिलाएं हाथों में फूल, नींबू और नारियल लेकर इस परंपरा का हिस्सा बनीं।
इस साल, मुख्य प्रवेश द्वार से मंदिर तक लगभग 250 मीटर की दूरी में 400 से अधिक महिलाएं जमीन पर लेटीं। पुलिस विभाग के अनुसार इस दौरान 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। मेला क्षेत्र तीन किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ था।
परंपरा की जानकारी:
-
महिलाएं संतान प्राप्ति की मन्नत मांगकर मंदिर जाने वाले रास्ते में पेट के बल लेटती हैं।
-
मान्यता है कि बैगाओं के ऊपर से गुजरने से उनकी मन्नत पूरी होती है।
-
यह परंपरा हर दीपावली के बाद पहले शुक्रवार को निभाई जाती है।
श्रद्धालुओं ने इसे धर्म और आस्था की मिसाल बताया। पुजारी और बैगाओं के माध्यम से मां अंगार मोती का आशीर्वाद लेने के लिए महिलाएं दूर-दूर से मंदिर पहुंची।



