
बेमेतरा | भास्कर न्यूज | बेमेतरा में रविवार रात एक डिफेंडर वाहन से हुई तबाही ने पूरे शहर को झकझोर दिया। तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे रसूखदार कारोबारी के बेटे मेहर सिंह सलूजा उर्फ क्रिश (19) ने सड़कों पर उत्पात मचाते हुए कई लोगों को टक्कर मारी। हादसे में जीवन राम साहू (29) की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 281, 125(ए), 105 बीएनएस (गैर-इरादतन हत्या) और 112/183 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
चार माह पहले भी हुआ था चालान
जिस डिफेंडर वाहन (CG 25 P 9988) से यह हादसा हुआ, उस पर जून 2025 में तेज रफ्तार चलाने पर चालान किया गया था। वाहन की कीमत करीब 98 लाख से ढाई करोड़ बताई जा रही है। यह वाहन 4 सितंबर 2024 को रजिस्टर्ड हुआ था।
लापरवाही का तांडव – 5 जगहों पर मारी टक्कर
हादसे की रात आरोपी ने शहर में कई स्थानों पर गाड़ियों और राहगीरों को टक्कर मारी —
-
सिंघौरी में बाबा होटल के सामने एक बाइक सवार,
-
शीतला मंदिर के पास कर्मा माता चौक में दूसरा बाइक सवार,
-
संदीपनी स्कूल के सामने एक पैदल व्यक्ति,
-
जय सुपर मार्केट के पास अर्टिगा कार व एक और बाइक।
इस दौरान कई लोग घायल हुए और शहर में अफरा-तफरी मच गई।
बेमेतरा बंद, आक्रोश चरम पर
घटना के विरोध में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बेमेतरा बंद का आह्वान किया। कार्यकर्ताओं ने बाजारों में घूम-घूमकर दुकानों को बंद कराया, जिससे पूरे शहर में सन्नाटा छा गया।
एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और घायलों का इलाज बेमेतरा व रायपुर अस्पताल में चल रहा है।




