छत्तीसगढ़शिक्षा

CGPSC 2024 की मेरिट लिस्ट जारी, 773.5 अंकों के साथ देवेश साहू ने किया टॉप

इंटरव्यू सहित 643 अभ्यर्थियों के अंक हुए जारी, अंतिम चयन सूची जल्द होगी जारी

भारत का आईना। न्यूज ब्यूरो।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा (PSC) 2024 की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। यह सूची मुख्य लिखित परीक्षा और साक्षात्कार (इंटरव्यू) में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की गई है। उम्मीदवार इस सूची को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर देख सकते हैं।

शीर्ष प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवार

 

मेरिट सूची में देवेश प्रसाद साहू ने 773.5 अंकों के साथ राज्य में शीर्ष स्थान हासिल किया है। शीर्ष तीन रैंक इस प्रकार हैं:

रैंक नाम कुल अंक
1 देवेश प्रसाद साहू 773.5
2 स्वप्निल वर्मा 769.5
3 यशवंत कुमार देवांगन 769.0

मेरिट लिस्ट में उपलब्ध जानकारी

 

आयोग द्वारा जारी इस सूची में साक्षात्कार में शामिल हुए सभी 643 अभ्यर्थियों की विस्तृत जानकारी दी गई है। इसमें उम्मीदवार की रैंक, नाम, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त कुल अंक, कैटेगरी और पद वरीयता (Post Preference) की जानकारी शामिल है।

यह मेरिट लिस्ट है, चयन सूची नहीं

 

आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह जारी की गई सूची अंतिम चयन सूची (Final Selection List) नहीं है।

  • यह केवल मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर तैयार की गई एक क्रमबद्ध मेरिट सूची है।

  • अगला कदम: अब आयोग द्वारा अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए अग्रमान्यता पत्रक (पद वरीयता) और मेरिट क्रम के आधार पर पदों के आबंटन (Allocation) की कार्यवाही की जाएगी।

  • यह आबंटन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, अंतिम चयन सूची अलग से जारी की जाएगी।

अनारक्षित पदों के लिए योग्यता मापदंड

 

आयोग ने यह भी बताया है कि अनारक्षित (Unreserved) पदों के आबंटन के लिए चयन प्रक्रिया में केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा, जिन्होंने मुख्य परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न पत्र में 33 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

टॉप 20 मेरिट लिस्ट

 

रैंक नाम रैंक नाम
1 देवेश प्रसाद साहू 11 विवेक कुमार
2 स्वप्निल वर्मा 12 संजय कुमार
3 यशवंत कुमार देवांगन 13 गौरव साहू
4 पोलेश्वर साहू 14 पंकज कुमार यादव
5 पारस शर्मा 15 मोनिका साहू
6 शताक्षी पांडे 16 साक्षी वर्मा
7 अंकुश बनर्जी 17 वैभव साहू
8 सृष्टि गुप्ता 18 राजेश कुमार साहू
9 प्रशांत वर्मा 19 मुकेश प्रधान
10 सागर वर्मा 20 कमलनारायण

 

Related Articles

Back to top button