
पटना | भारत का आईना | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक बयानबाज़ी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज़ हो गया है। इसी क्रम में भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने महागठबंधन के नेताओं पर वक्फ बोर्ड को लेकर झूठ और भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता को जानबूझकर गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।
“वक्फ बोर्ड का बिल संसद में पास होता है, विधानसभा में नहीं”
मनोज तिवारी ने कहा —“महागठबंधन के नेता लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। वक्फ बोर्ड का बिल संसद में पास होता है, विधानसभा में नहीं। उन्हें अपनी क्षमता और अधिकार के अनुसार बात करनी चाहिए।”
भाजपा नेता ने कहा कि आरजेडी समेत महागठबंधन के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे झूठ फैलाकर जनता की भावनाओं से खेलना चाहते हैं।
“आरजेडी के समय अपराधियों का राज था”
मनोज तिवारी ने पूर्ववर्ती आरजेडी सरकार पर भी करारा हमला बोला। उन्होंने कहा —“जब आप (RJD) की सरकार थी, तब बिहार में अपराधियों का राज था। ये वही लोग हैं जो शहाबुद्दीन की जय बोलते हैं। जो शहाबुद्दीन की जय बोलता है, वो बिहार का दुश्मन है। आरजेडी की पहचान बिहार को लूटने की रही है।”
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब जाग चुकी है और अपराध, भ्रष्टाचार और जातिगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास की ओर बढ़ना चाहती है।
“बिहार में विकास की नई कहानी लिखेगा एनडीए”
भाजपा सांसद ने दावा किया कि आने वाले समय में बिहार में एनडीए सरकार ही विकास की नई कहानी लिखेगी।
“महागठबंधन के पास न नीति है, न नियत”बड़े-बड़े पुल, रोजगार, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, नए AIIMS, और गरीबों के लिए योजनाएं — ये सब एनडीए का विजन है। बिहार को अब आगे बढ़ाने का काम हम करेंगे।”
मनोज तिवारी ने कहा कि महागठबंधन के पास न कोई ठोस नीति है, न विकास का एजेंडा।
“जब भी चुनाव आता है, ये लोग जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने लगते हैं। लेकिन बिहार की जनता अब भ्रम में आने वाली नहीं है।”




