रायपुर में मानसिक रोगी ने तोड़ी थी छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा, 12 घंटे में नई मूर्ति लगाई गई
घटना के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों से भड़का बवाल, प्रदर्शन और गिरफ्तारी हुई थी

रायपुर में तेलीबांधा वीआईपी तिराहा पर छत्तीसगढ़ महतारी की 4 फीट ऊंची प्रतिमा तोड़ने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोज कुरें (26) रायगढ़ जिले के पुसौर का निवासी है और मानसिक रूप से अस्वस्थ है। तीन दिन पहले मूर्ति तोड़ने के बाद वह घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर सोया हुआ मिला।
नगर निगम ने इस घटना के बाद सिर्फ 12 घंटे में नई प्रतिमा स्थापित कर दी। रातभर मूर्ति लगाने और सौंदर्यीकरण का काम चलता रहा और सुबह 5 बजे तक नई प्रतिमा तैयार कर दी गई।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि “मेरा मन किया इसलिए मूर्ति तोड़ी।” कुछ ऑटो चालकों के मुताबिक, मनोज कई दिनों से मंदिर के पास रह रहा था और मूर्ति से छेड़छाड़ करता था।
घटना के बाद जब 26 अक्टूबर की सुबह मूर्ति टूटने की तस्वीरें वायरल हुईं, तो कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।




