
भारत का आइना डेस्क | बिलासपुर, सकरी | 2 अगस्त 2025: नवीन शासकीय महाविद्यालय, सकरी में आज भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देते हुए युवाओं में मतदाता जागरूकता को प्रोत्साहित करना था।
शिविर का आयोजन तखतपुर के अनुविभागीय अधिकारी श्री शिव कंवर के निर्देश पर किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार पंकज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी और विशेष रूप से नवप्रवेशित विद्यार्थियों को फॉर्म-6 भरने के लिए प्रेरित किया। साथ ही फॉर्म भरने की प्रक्रिया में आने वाली कठिनाइयों और शंकाओं का समाधान भी现场 पर किया गया।
शिविर में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। ऑफलाइन फॉर्म भरवाने के साथ-साथ ऑनलाइन पद्धति से भी आवेदन करना सिखाया गया। प्राचार्य डॉ. रुबी मिल्होत्रा ने कहा कि “लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जागरूक मतदाता का होना अत्यंत आवश्यक है।”
एसवीईईपी कार्यक्रम की प्रभारी चित्ररेखा श्रीवास ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे भारत निर्वाचन आयोग के फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर), व्हाट्सएप और ट्रेंड्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर बने पेजों को फॉलो करें और जागरूकता अभियान से जुड़ें।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक फूलदास महंत, क्रीड़ा अधिकारी अजय सिंह, प्राध्यापक वी.सी. शुक्ला, बरखा हलवाई, हर्षा देवानी, अंकिता श्रीवास, अजिता तिग्गा, आकाश पटेल, सरिता पटेल, सौमित्र शर्मा, सहित क्षेत्र के विभिन्न बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन चित्ररेखा श्रीवास ने किया।
रिपोर्ट: भारत का आइना संवाददाता, सकरी, बिलासपुर
प्रकाशन तिथि: 2 अगस्त 2025